सड़क हादसों में दो युवकों की मौत
बलिया : जनपद के दो थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटनाएं उभांव व नरहीं थाना क्षेत्रों में हुई।
बिल्थरारोड : उभांव थाना क्षेत्र के टंगुनिया गावं स्थित नई बस्ती के समीप मंगलवार की दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार तारकेश्वर (22) पुत्र हरीचन्द्र प्रसाद निवासी परसिया थाना मधुबन, मऊ की मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठे अजीत को हल्की चोट आईं। इसका इलाज स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया। दोनों बाइक से किसी कार्यवश सोनाडीह गांव आए हुए थे। इसी बीच सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। इसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने तारकेश्वर को मृत घोषित कर दिया।
नरहीं : थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-31 सोहांव मिशन के पास सोमवार की रात को वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार जितेंद्र राजभर (26) निवासी बसुदेवा की मौत हो गई। वहीं साथ रहा शशिकांत गंभीर रूप से घायल हो गया। इसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य नरहीं पर चल रहा है। दोनों रात को बाइक से भरौली की तरफ से आ रहे। इसी बीच तेज गति के वाहन ने धक्का मार दिया। यूपी-100 के जवानों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। इसमें जितेंद्र की मौत हो गई।
0 comments:
Post a Comment